ग्राम पंचायत की जमीन पर सड़क निर्माण का ग्रामीणों ने किया है विरोध।
बीते दिनों रामगढ़ ब्लॉक के रीठा और गढ़गांव के ग्रामीणों द्वारा श्रमदान से बनाएं गए मोटर मार्ग के बीचो-बीच से किसी अन्य द्वारा निजी सड़क काटने के विरोध में ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया है।जिसको लेकर आज ग्रामीणों ने पूर्व ब्लॉक प्रमुख व वर्तमान जिला पंचायत सदस्य लाखन सिंह नेगी को पत्र सौंपकर उक्त मार्ग पर निर्माण कार्य रुकवाने की मांग करते हुए कहा था कि ग्रामीणों द्वारा श्रमदान से निजी भूमि पर बनाई सड़क के बीचो बीच से एक व्यक्ति अपने लिए मोटर मार्ग का निर्माण कर रहा है। ग्रामीणों ने कहा है कि अगर निर्माण कार्य नहीं रोका गया तो वे लोग आंदोलन करने पर मजबूर होंगे।
वही सोमवार को प्रेस को संबोधित करते हुए गीतांजलि कठायत ने बताया कि ग्राम सभा दाड़िमा महरूढ़ि क्षेत्र में उनके पास 78 नाली कृषि भूमि है।हम इस जमीन पर केवल कृषि उद्देश्य के लिए इसका इस्तेमाल करना चाहते है। और भविष्य में इस प्रोजेक्ट से समाज को बड़ी मदद मिलेगी तथा स्थानीय लोगो को भी रोजागर मिलेगा। लेकिन भीमताल विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी द्वारा अपने रसूख के चलते ग्रामीणों को गुमराह कर हमको मार्ग पर चलने की इजाजत नही दी जा रही है।
रीठा गढ़गांव मोटर मार्ग को निजी बताकर इस्तेमाल नही करने दिया जा रहा है:गीतांजलि कठायत
By
Posted on