कुमाऊँ

जीआईसी पदमपुरी में युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन,जीआईसी पदमपुरी ने किया प्रथम स्थान हासिल

भीमताल। सोमवार कोविकासखंड स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता का आयोजन जीआईसी पदमपुरी में किया गया। बतौर मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी अंशुल बिष्ट द्वारा कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया

स्थल संयोजक प्रधानाचार्य बीएस मनराल ने बताया कि युवा संसद प्रतियोगिता में विकासखंड धारी के 10 विद्यालयों के विद्यार्थियों के द्वारा प्रतिभाग किया गया।

कार्यक्रम में संबोधन करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी ने बच्चों को बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई प्रेषित की उन्होंने कहा कि युवा संसद भारतीय लोकतांत्रिक परंपरा की छवि है जो बच्चों में लोकतांत्रिक परंपरा को सीखने और समझने के प्रति संवेदनशील बनाती है।

यह भी पढ़ें 👉  अधोडा के ग्रामीणों की फजीहत पीएमजीएसवाई नही ले रहा सुध:डॉ.हरीश बिष्ट

युवा संसद प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले विद्यार्थियों में जीआईसी पदमपुरी के विद्यार्थियों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर जीजीआईसी भटेलिया तथा तृतीय स्थान पर आगर इंटर कॉलेज टांडी पोखराण रहे।

निर्णायक मंडल के में पूजा, ममता सिंह, निपुण लौसाली ने सहयोग प्रदान किया।

इस दौरान ब्लॉक समन्वयक बालम सिंह रैक्वाल, गौरीशंकर काण्डपाल,जगदीश चंद्र पांडे, प्रवीण सिंह मेहरा, डीके शाही, हीरा देवी आदि मौजूद रहे।

To Top

You cannot copy content of this page