शिक्षा

जीआईसी हवालबाग के नाम बड़ी उपलब्धि

कविता जोशी अल्मोड़ा। राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज हवालबाग की अटल टिंकरिंग लैब को भारत सरकार के नीति आयोग के अटल इन्नोवेशन मिशन के अंतर्गत एटीएल स्कूल ऑफ द मंथ हेतु अगस्त माह के लिए चयनित किया गया है।  विद्यालय के प्रधानाचार्य व एटीएल इंचार्ज डॉ कपिल नयाल ने बताया कि इस एटीएल को जुलाई माह व पूर्व में  भी 3 बार एटीएल  स्कूल ऑफ द मंथ  चुना जा चुका है। इस हेतु अटल टिंकरिंग लैब में होने वाली गतिविधियों, कार्यशालाओं, व्याख्यानों,मेंटरिंग सेशंस तथा विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए विभिन्न प्रोजेक्ट्स व एटीएल डैशबोर्ड में प्रदर्शन के आधार पर अटल इन्नोवेशन मिशन द्वारा  देश भर में स्थापित प्रयोगशालाओं में से सर्वोत्तम लैब का चयन किया जाता है।  विद्यालय की अटल टिंकरिंग लैब को पूर्व में स्टार एटीएल ऑफ इंडिया भी चुना जा चुका है।आगे पढ़ें

यह भी पढ़ें 👉  गुमशुदा:नैनीताल-ओखलकांडा की बेटी मीनाक्षी को ढूंढने में करें मदद

उन्हीने बताया कि विद्यालय की एटीएल को जनपद अल्मोड़ा के 30 विद्यालयों के विद्यार्थियों के साथ ही  नैनीताल जनपद के जवाहर नवोदय विद्यालय सहित 4 विद्यालयों के विद्यार्थियों ने एटीएल का भ्रमण कर रोबोटिक्स,आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस,3 डी प्रिंटिंग,इंटरनेट ऑफ थिंग्स संबंधी अवधारणाओं को हैंडसऑन  के माध्यम से समझा है। लैब के एटीएल स्कूल ऑफ द मंथ चुने जाने पर राजेश बिष्ट,डॉ0 दीप चंद्र जोशी,संजय पांडे,टी0 डी0 भट्ट, निर्मल कुमार पंत,प्रदीप सलाल,दिनेश चंद्र पपनै,धन सिंह धौनी, प्रमोद कुमार पांडे,कमलेश जोशी, भगवत सिंह बगडवाल, सुनीता बोरा,भावना वर्मा,सुमन पाठक, हिमांती टम्टा, मोनिका जोशी,योगिता तिवारी, कविता जोशी,विक्रम,हरीश तिवारी,मथुरा देवी आदि ने हर्ष व्यक्त किया है।

To Top

You cannot copy content of this page