चुनाव

जिपंस लाखन नेगी ने धारी में घर घर जाकर जुटाया समर्थन

भीमताल। जिला पंचायत सदस्य लाखन सिंह नेगी ने घर घर जाकर ग्रामीणों का समर्थन हासिल किया। उन्होंने अपनी कार्यशैली और पूर्व में अपने द्वारा किए गए विकास कार्यों को चलते मतदान की अपील भी की।
मंगलवाल को जिपंस नेगी ने आज ब्लॉक धारी की ग्रामसभा सुंदरखाल, ब्लॉक ओखलकांडा की ग्राम सभा महतोली,हरिनगर, थली, पतलिया (लिंगरानी), खुजेठी में जनसंपर्क किया।
उन्होंने कहा कि पूर्व में भीमताल विधानसभा में जितने भी जनप्रतिनिधि रहे। उनमें से किसी ने भी यहां के विकास कार्यों पर गौर नहीं किया। सभी ने बातें ज्यादा और काम कम किया। लच्छेदार बातें कर भोले-भाले ग्रामीणों से मत हासिल किए मगर चुनाव जीतने के बाद उनकी सुध नहीं ली।
नेगी ने ग्रामीणों को कहा कि उनकी कार्य करने की शैली बिल्कुल अलग है वह एक नेता नहीं बल्कि बेटा के रूप में काम करते हैं। इस मौके पर उन्होंने अपनी भविष्य की योजनाएं भी ग्रामीणों के समक्ष रखीं। उन्होंने बुजुर्गजनों, माताओं से आशीर्वाद भी मांगा।

यह भी पढ़ें 👉  शाम भजनों की गूंज से गूंजा ताकुला, दिन में भंडारे का आयोजन
To Top

You cannot copy content of this page