भीमताल। ओखलकांडा ब्लॉक के ग्रामसभा कुंडल में वर्षों से लंबित पड़ी सड़क की मांग अब पूरी होने जा रही है। मंगलवार को सैकड़ों ग्रामीणों की मौजूदगी में जिला पंचायत सदस्य लाखन सिंह नेगी ने सड़क का शिलान्यास कर निर्माण कार्य शुरू कराया।
बता दें कि ग्रामसभा कुंडल के मुख्य मार्ग से तोक भोलापुर तक सड़क निर्माण न होने के कारण ग्रामीणों को लंबी दूरी तय करनी पड़ती थी। इस क्षेत्र में सड़क निर्माण की मांग लंबे समय से चली आ रही थी। मगर, तमाम जनप्रतिनिधियों के आश्वासन मिलने के बावजूद समस्या का निस्तारण न हो सका। ग्रामीणों ने जिला पंचायत सदस्य दाड़िम लाखन सिंह नेगी के समक्ष सड़क निर्माण की मांग को रखा गया।
जिपंस लाखन सिंह नेगी ने कहा कि ग्रामसभा कुंडल तथा आसपास क्षेत्रों के ग्रामीणों ने अपनी सड़क की समस्या से उनको अवगत कराया। जिसके बाद मंगलवार को सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया।
नेगी ने बताया कि यह सड़क करीब चार किलोमीटर लंबी है, जिसका निर्माण ग्रामीणों के श्रमदान व सहयोग से किया जाएगा। इस सड़क के बन जाने से कुंडल, भोलापुर सहित आसपास क्षेत्रों के करीब 120 परिवारों को लाभ मिलेगा। इस मौके पर ग्रामीणों ने जिला पंचायत सदस्य लाखन सिंह नेगी का आभार व्यक्त किया।
इस दौरान दौरान ग्रामसभा कुण्डल की प्रधान हेमा चौहान, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बलदेव चौहान, वर्तमान सरपंच पान सिंह बिष्ट, पूर्व सरपंच नारायण बिष्ट, चंदन बिष्ट, ललित मोहन, कृष्ण सिंह, आलम सिंह, आशा देवी, चंदन सिंह, बालम सिंह, यशपाल सिंह, राजेंद्र सिंह, तेज सिंह चौहान, जोत सिंह आदि सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे।
जिपंस लाखन नेगी ने कुंडल के ग्रामीणों को दी सड़क की सौगात
By
Posted on