गरमपानी: भवाली अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग से सटे हुए जंगलों में आग अब कहर बरपाने लगी है। पाडली की पहाड़ी के आग की चपेट में आने से हाईवे पर लगातार पत्थरों की बरसात होते रही।
रविवार सुबह आसपास की पहाड़ी को भी आग ने अपने आगोश में ले लिया। धीरे-धीरे उठी आग की लपटें विकराल होती चली गई। आग लगने से वन संपदा को भी खासा नुकसान पहुंचा।
वहीं पाडली की पहाड़ी में आग लगने से पहाडी़ से लगातार हाईवे पर पत्थर गिरते रहे। हाइवे में आवाजाही कर रहे यात्रियों को जान जोखिम में डाल सफर करना पड़ा। हालांकि जंगलों में लगी आग पर काबू पाने को वन विभाग द्वारा भरसक प्रयास किया जा रहा है।
वहीं रविवार को पाडली के जंगल में वन कर्मियों की टीम आग बुझाने के लिए पहुंची कि तभी आग की लपटों के बीच एक वन कर्मी घिर गया बमुश्किल उसे बचाया जा सका और बड़ा हादसा टल गया।