नैनीताल। सीआरएसटी इंटर कॉलेज में लेक सिंटी वेलफेयर क्लब मैं आयोजित फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में नगर के विभिन्न स्कूलों के करीब 450 बच्चों द्वारा प्रतिभा किया गया, कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विधायक सरिता आर्या व क्लब की अध्यक्ष रानी साह ने बताया कि बच्चों को उत्तराखंड की संस्कृति और परिधान से रूबरू करवाने को लेकर तीन वर्गो में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 7 से 10 वर्ष आयु वर्ग में सेंट मेरी की रितुपर्णा ने प्रथम,वर्णिका जोशी ने द्वितीय, सानवी पांडे तृतीय स्थान स्थान पर रही। जबकि 5 से 6 वर्ष आयु वर्ग में जरियाब ने प्रथम,मराठी द्वितीय,मान्या शाह तृतीय स्थान पर रही। 3 से 4 आयु वर्ग में गार्गी शर्मा प्रथम, अवयांश गंगोला द्वितीय और आईसा तृतीय स्थान पर रही।
वही कार्यक्रम के दौरान नगर के वरिष्ठ पत्रकार किशोर जोशी,नवीन जोशी तथा कंचन वर्मा को क्लब के सदस्यों द्वारा उत्कृष्ट पत्रकारिता करने के लिए सम्मानित किया गया।
आशा फाउंडेशन की अध्यक्षा आशा शर्मा व रंगकर्मी प्रभात गंगोला निर्णायक की भूमिका निभाई।
इस दौरान लेक सिटी की अध्यक्ष अध्यक्ष रानी साह,सचिव दीपिका बिनवाल, कविता त्रिपाठी, दीपा पांडे,दीपा रौतेला, रमा भट्ट,लीला राज, आशा पांडे,जीवंती भट्ट,ज्योति ढोंढीयाल,कंचन जोशी,मधुमिता,अमिता शाह, रेखा पंत, मीनाक्षी कीर्ति,मुन्नी तिवारी, हेमा भट्ट समेत अन्य लोग मौजूद रहे।