गरमपानी। बुधवार से हो रही लगातार बारिश के चलते नदी नाले उफान पर आ चुके है।जिसको लेकर जिला प्रशासन ने नदी नालों के किनारे रहने वालों को सतर्क रहने के निर्देश दिए है। किसी भी आपदा से निपटने के लिए आपदा की टीम भी अलर्ट मोड़ पर है।शिप्रा नदी का जल स्तर भी काफी बढ़ चुका है।जिसको लेकर ग्रामीणों को नदी किनारे जाने से मना किया गया है।
छड़ा खैरना ग्राम प्रधान प्रेमनाथ गोस्वामी ने कहा है कि शिप्रा नदी का जलस्तर बढ़ता जा रहा है।जिससे ग्रामीण का चिंतित व भयभीत अपने घरों के छतों पर खड़े है।लेकिन प्रशासन द्वारा ग्रामीणों के सुरक्षा का कोई भी इंतजाम नहीं किया गया है। साथ ही उन्होंने लोगों से सतर्कता बरतते हुए नदी क्षेत्र की ओर नहीं जाने का अनुरोध किया है।