गरमपानी। भवाली अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग में वन पंचायत कमोली के अंतर्गत ढोकाने वाटर फॉल में अवैध अतिक्रमण के मामले में प्रशासन द्वारा कोई करवाई न किए जाने पर वन तथा ग्राम पंचायत समिति ने क्षेत्र में वन पंचायत की जमीन पर अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त किया। दोबारा अतिक्रमण का प्रयास किए जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी।
बता दें कि बीते 12 नवंबर 2022 को वन पंचायत कमोली के सरपंच व प्रधान द्वारा डीएम को ज्ञापन भेजा गया था। जिसमें कहा गया था कि ढोकाने वाटर फॉल के पास वन पंचायत की भूमि पर किए गए अवैध अतिक्रमण को हटाया जाए। प्रशासन को इसको लेकर 15 दिन का समय देते हुए चेतावनी दी गई थी कि यदि अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो वन पंचायत कमोली द्वारा अवैध निर्माण स्वयं की ध्वस्त कर दिया जाएगा।लेकिन 15 दिन बीतने के बावजूद प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाई नहीं किए जाने पर वन पंचायत व ग्राम पंचायत द्वारा स्वयं ही वन पंचायत भूमि पर अवैध निर्माण ध्वस्त कर दिया गया।
वन व ग्राम पंचायत समिति के सदस्य वाटरफॉल क्षेत्र में पहुंचे। वाटरफॉल क्षेत्र में बनाए गए हट व कैंटीन को हटाए जाने का कार्य शुरु किया गया। हटाए गए सामान को अतिक्रमणकारी के कर्मचारियों को सौंप दिया गया। सरपंच गोपाल कांडपाल व ग्राम प्रधान तरुण कांडपाल की अगुवाई में करीब तीन घंटे से अधिक समय तक अतिक्रमण हटाने का कार्य किया गया। समिति के सदस्यों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि दोबारा अतिक्रमण का प्रयास किया गया तो फिर आंदोलन की रूपरेखा भी तैयार की जाएगी।
इस दौरान बीडीसी कमोली मोहन लाल, कृष्णानंद कांडपाल, चंद्रप्रकाश, मनीष कुमार, आनंद बल्लभ, अभय कुमार, किशन राम, पवन कुमार, रविंद्र, रोहित, मोतीराम, भगवत सिंह,गोविंद सिंह, हिमांशु जोशी, दीक्षा जोशी, आशा जोशी, जानकी जोशी, उमा कांडपाल, घनश्याम, घनानंद कांडपाल आदि मौजूद रहे।