कुमाऊँ

गरमपानी-खैरना:122 एमएम बारिश शिप्रा नदी का जलस्तर बड़ा,ग्रामीण भयभीत


ननैनीताल। मौसम विभाग के हाई अलर्ट के बाद जनपद में गुरुवार देर रात से हो रही बारिश रविवार को दिन भर भी चलती रही जिसके चलते जनजीवन अस्त बयक्त हो चुका है। नैनीताल में बीते 24 घंटो में 103 एमएम तो कोषयाकुटोली में 122 एमएम बारिश दर्ज की गई जिसके चलते शिप्रा नदी का जलस्तर भी काफी बढ़ चुका है। और नदी किनारे रहने वाले खैरना गरमपानी आदि गांवों के ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है।

तहसीलदार मनीष बिष्ट व खैरना चौकी प्रभारी दिलीप कुमार ने नदी नालों के किनारे रहने वालों को सतर्क रहने के निर्देश दिए है। किसी भी आपदा से निपटने के लिए आपदा की टीम भी अलर्ट मोड़ पर है।शिप्रा नदी का जल स्तर भी काफी बढ़ चुका है।जिसको लेकर ग्रामीणों को नदी किनारे जाने से मना किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  शाम भजनों की गूंज से गूंजा ताकुला, दिन में भंडारे का आयोजन

ग्राम प्रधान छड़ा खैरना प्रेमनाथ गोस्वामी ने बताया कि बीते वर्ष अकटुबर माह में आई आपदा के जख्म फिर से ताजा होने लगे है, लोगो को फिर से डर सताने लगा है। ग्रामीणों ने पूरी रात डर के साए में काटी है। कहा कि शिप्रा नदी का जलस्तर बढ़ता जा रहा है।जिससे ग्रामीण का चिंतित व भयभीत अपने घरों के छतों पर खड़े है।लेकिन प्रशासन द्वारा ग्रामीणों के सुरक्षा का कोई भी इंतजाम नहीं किया गया है। साथ ही उन्होंने लोगों से सतर्कता बरतते हुए नदी क्षेत्र की ओर नहीं जाने का अनुरोध किया है।

To Top

You cannot copy content of this page