कुमाऊँ

गरमपानी: नैनीपुल के समीप गिराया पहाड़ी पर खतरे का सबब बना बोल्डर,करीब डेढ़ घंटे तक बाधित रहा हाइवे पर यातायात

गरमपानी: भवाली अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग में काकड़ीघाट से क्वारब के बीच नैनीपुल के समीप खतरे का सबब बना विशालकाय बोल्डर गिरा कर ध्वस्त कर दिया गया है। इसके बाद भी खतरा अभी टला नहीं है, क्योंकि एक अन्य चट्टान खतरे के रूप में चिन्हित हुई, जिसे भी जन सुरक्षा के लिहाज से गिराये जाने की कार्रवाई की जायेगी।

भवाली अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग में काकड़ीघाट से क्वारब तक सड़क चौड़ीकरण का कार्य किया जा रहा है। कार्य के दौरान नैनिपुल के समीप पहाड़ी पर खतरे को देखते हुए एक विशालकाय बोल्डर को चिंहित किया गया था। जिसके चलते प्रशासन व संबंधित विभाग हरकत में आया गया और तय हुआ कि इस बोल्डर को गिरा कर ध्वस्त कर दिया जायेगा। जिसके बाद लगातर बड़ी मशीनों को लगा कर बोल्डर ध्वस्तीकरण का कार्य किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  पीएम मोदी के जन्मदिवस पर केक काटकर चलाया स्वच्छता अभियान

वहीं शुक्रवार को कार्रवाई को सफलतापूर्वक अंजाम देते हुए दोपहर करीब 3.30 बजे बोल्डर गिरा कर ध्वस्त कर दिया गया। इस दौरान कई किमी तक लंबा जाम भी लग गया, जिसे खुलने में घंटों बीत गये।

कार्य के दौरान कंपनी के पीएम अरविंद गुप्ता सहित तमाम कार्मिक मौजूद रहे। कंपनी के अनुसार फिलहाल तो खतरा टल गया है, लेकिन जब यह बोल्डर गिराया गया तो इसके ही नजदीक खतरे की जद में आया एक अन्य बोल्डर भी दृष्टवय हो रहा है। यह भी जन सुरक्षा के लिहाज से खतरनाक है। जिसे गिराने का भी कार्य जल्द शुरू किया जायेगा।

To Top

You cannot copy content of this page