कुमाऊँ

सीएचसी भवाली से बाल रोग विशेषज्ञ के स्थानांतरण पर लोगो में रोष

सीएचसी भवाली से बाल रोग विशेषज्ञ के स्थानांतरण पर लोगो में रोष

भवाली। नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तीन महीने में ही बाल रोग विशेषज्ञ को हटाने को लेकर व्यापार मंडल अध्यक्ष नरेश पाण्डे ने मंगलवार को महिलाओं के साथ धरना प्रदर्शन में बैठे। सुबह 11 बजे से धरना प्रदर्शन किया गया। उन्होंने कहा कि आस पास 40 से 50 गाँवो के बच्चों को बाल रोग विशेषज्ञ होने से बेहतर उपचार का लाभ मिल रहा था। लेकिन तीन महीने में डॉक्टर का तबादला करने से लोगो में आक्रोश पनपने लगा है। जिससे उन्हें धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होना पड़ा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता में आक्रोश पनप रहा है। 

व्यापार मंडल अध्यक्ष नरेश पांडे ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग ने 26 जुलाई को डॉ दर्शना गैड़ा को सीएचसी में बाल रोग विशेषज्ञ की तैनाती की गई थी। 28 अक्टूबर को तीन महीने में ही चिकित्सक का तबादला पौड़ी कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि रामगढ़ भीमताल भवाली में एक ही बाल रोग विशेषज्ञ थी। कई ग्रामीण अपने बच्चे के इलाज को यहां आ रहे हैं। हर दिन 40 से 50 बच्चे इलाज को पहुँचते है। 

यह भी पढ़ें 👉  मां नंदा-सुनंदा लौटी अपने ससुराल,मां के जयकारों से गुंजायमान हुई सरोवर नगरी,24 कैरेट शुद्ध सोने की गहनों से हुआ मां का श्रृंगार

उन्होंने बताया कि विधायक ने मुख्यमंत्री से इस विषय मे बात की हैं। उन्होंने तबादला रोकने के लिए आश्वस्त किया है। इसी के साथ व्यापार मंडल अध्यक्ष नरेश पांडे ने कहा कि यदि बाल रोग विशेषज्ञ डॉ दर्शना गेड़ा के स्थानांतरण को जल्द से जल्द स्थगित नहीं किया गया तो अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा

To Top

You cannot copy content of this page