
नैनीताल। स्व.काबीना मंत्री इंद्रा ह्रदयेश की पुण्यतिथि पर गुरुवार को निवर्तमान पालिकाध्यक्ष सचिन नेगी के सहयोग से जिला चिकित्सालय बीडी पांडे में मरीजो व उनके तीमारदारों के बीच फल वितरण किया गया।तथा इंद्रा ह्रदयेश के बताए गए मार्ग पर चलने का प्रण लिया गया।इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी नेत्री,मुन्नी तिवारी,महिला नगर अध्यक्ष भावना भट्ट,सरस्वती खेतवाल,कुंदन बिष्ट,संजय कुमार,जीनू पांडे आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
