कुमाऊँ

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 138वें स्थापना दिवस पर बीडी पांडे अस्पताल में फल वितरण

नैनीताल। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 138वें स्थापना दिवस के मौके पर बुढ़वार को नगर अध्यक्ष अनुपम कबड़वाल के नेतृत्व में कांग्रेस कमेटी द्वारा नगर के जिला अस्पताल बीडी पांडे में भर्ती मरीजों व उनके तीमारदारों के बीच फल वितरण किया गया।

नगर अध्यक्ष अनुपम कबड़वाल ने कहा कि कांग्रेस एक दल ही नहीं बल्कि एक विचार और आंदोलन का नाम है, इसलिए 136 साल बाद भी इस विचार की यात्रा आज भी जारी है।

बता दे कि 28 दिसम्बर 1885 को ए.ओ.ह्यूम की पहल पर मुम्बई के गोकुलदास संस्कृत कॉलेज मैदान में देश के विभिन्न प्रांतो के राजनीतिक एवं सामाजिक विचारधारा के लोग एक मंच पर एकत्रित हुए। यह राजनीतिक एकता एक संगठन में तब्दील हुई, जिसका नाम ‘कांग्रेस’ रखा गया। डब्ल्यू.सी.बनर्जी कांग्रेस के पहले अध्यक्ष बने। 

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी के जन्मदिवस पर नौकुचियताल में मैराथन का आयोजन

इस दौरान अस्पताल के पीएमएस एमएस रावत,पूर्व दर्जा राज्यमंत्री मुन्नी तिवारी,भावना भट्ट,सभासद सपना बिष्ट,संजय कुमार,बंटू आर्य मनमोहन कनवाल, पीके शर्मा,कैलाश मिश्रा समाजसेवी सरस्वती खेतवाल,मैट्रन शशि कला पांडे आदि मौजूद रहे।

To Top

You cannot copy content of this page