नैनीताल। श्री राम सेवक सभा परिवार की ओर से 10 दिवसीय 27 वें फागोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, जो 27 फरवरी से शुरू होगा और 8 मार्च तक चलेगा। इस दौरान लोक संस्कृति की धूम रहेगी और इस उत्सव में स्थानीय लोग बढ़-चढ़कर भागीदार बनेंगे।आगे पढ़ें
श्री राम सेवक सभा के महासचिव जगदीश बवाडी ने बताया कि 27 फरवरी को महिला होली जुलूस तल्लीताल धर्मशाला से निकाला जाएगा इस दौरान महिला होली दलों द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी और स्वांग की भी प्रस्तुति दी जाएगी। बताया कि 28 फरवरी को महिला होली दलों द्वारा श्री रामसेवक सभागार मे होली की प्रस्तुति दी जाएगी। 1 मार्च को महिलाओं की बैठकी होली होगी और 2 मार्च को चीर बंधन, रंग धारण और 3 मार्च को आमल एकादशी के दिन स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। 4 मार्च को एकल होली गायन (महिला और पुरुष ) का आयोजन होगा। 5 मार्च को श्री राम सेवक सभा के कलाकारों द्वारा कवि सम्मेलन की प्रस्तुति की जाएगी। इसके अलावा 6 मार्च को बच्चों का स्वांग, होली रंग जुलूस और पुरुषों की बैठकी होली होगी। इसके साथ ही चीर दहन का भी आयोजन होगा। साथ ही 8 मार्च को छलडी होगी।