बीते रोज एक महिला अपने दो बच्चों को लेकर भूखी प्यासी अवस्था में कोतवाली हल्द्वानी पहुंची और मदद के लिए गुहार लगाई। महिला ने बताया कि वह दिल्ली से अलीगढ़ अपने ससुराल जा रही थी। लेकिन पढ़ी लिखी न होने के कारण वह गलत गाड़ी में बैठकर हल्द्वानी पहुंच गई। रूपये न होने के कारण भूख के मारे दर दर भटकती हुई वह कोतवाली हल्द्वानी आ पहुंची। उसके पास घर वापस जाने को किराया मात्र भी नही था। महिला की परिस्थिति देख प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र चौधरी व उनके स्टाफ द्वारा महिला और उसके बच्चों को खाना खिलाया गया। फिर रोडवेज से अलीगढ़ का टिकट बना कर महिला के परिजनों को सूचित करके बस में बैठाकर उन्हें अलीगढ़ सकुशल रवाना किया गया।
मित्रता की परिभाषा बनी नैनीताल पुलिस,भटकी हुई महिला को सकुशल पहुंचाया घर
By
Posted on