 
नैनीताल। मल्लीताल निवासी एक शिक्षक की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर उसके परिचितों से 15 हजार की रकम ठगने का मामला सामने आया है। शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मल्लीताल स्नोडन कंपाउंड निवासी कुंदनराम ने कोतवाली में तहरीर देकर कहा है कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनकी फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर उनके परिचितों से पैसों की मांग की जा रही है। उन्हें इस घटना की जानकारी तब हुई जब उनके परिचित अनिल कुमार द्वारा फोन कर उसे बताया गया।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
 
													
																							

 
											 
																								
												
												
												 
						 
					 
						 
					 
						 
					


 
									 
																		 
									 
																		 
									 
																		 
									 
																		 
									