कुमाऊँ

बेतालघाट में सरकारी नोकरी की तैयारी कर रहे युवाओ को दिया जा रहा है निशुल्क प्रशिक्षण


बेतालघाट क्षेत्र की प्रसिद्ध समाजसेवी संस्था बेतालेश्वर सेवा समिति ने एक बार फिर समाज सेवा के क्षेत्र में एक अभिनव पहल की है समिति द्वारा सरकारी नौकरी हेतु आवेदन करने वाले सभी बेरोजगार युवाओं को निशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
समिति के अध्यक्ष समाजसेवी राहुल अरोड़ा ने बताया कि वर्तमान में ग्रामीण क्षेत्रों में युवाओं का एक बड़ा वर्ग संसाधनों के अभाव में कोचिंग नहीं कर पाने की वजह से सरकारी नौकरी में आवेदन करने से डर रहा है और यह भी देखा गया है कि ग्रामीण युवा आर्थिक तंगी के चलते क्षेत्र से करीब 80 से 100 किलोमीटर दूर तक कोचिंग करने जाते है जिसके चलते उसके अपने परिवार की व्यवस्था अस्त-व्यस्त हो जाती है इसी समस्या के समाधान हेतु समिति ने ऐसे युवाओं को क्षेत्र में ही निशुल्क प्रशिक्षण देने की व्यवस्था करने का निर्णय लिया है समिति के अध्यक्ष ने यह भी बताया कि प्रशिक्षण लेने वाले सभी युवाओं के लिए आवासीय व्यवस्था भी निशुल्क रहेगी।
उन्होंने बताया कि उक्त प्रशिक्षण हेतु आवेदन पत्र का प्रारूप तैयार कर लिया गया है अभ्यर्थी आवेदन हेतु समिति के बेतालघाट स्थित विकास भवन कार्यालय अथवा समिति की वेबसाइट www..bss. com पर भी आवेदन कर सकते हैं प्रशिक्षण के लिए अनुभवी प्रशिक्षकों की नियुक्ति की जा चुकी है। वही प्रशिक्षण लेने वाले युवाओं को सैद्धांतिक एवं प्रायोगिक दोनों प्रकार के प्रशिक्षण दिए जाएंगे भारतीय सेना पुलिस बल अथवा लेखपाल की भर्ती के लिए शारीरक प्रशिक्षण भी दिया जाएगा जबकि समूह ग से लेकर अन्य सभी सैद्धांतिक परीक्षाओं के लिए सैद्धांतिक प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  अधोडा के ग्रामीणों की फजीहत पीएमजीएसवाई नही ले रहा सुध:डॉ.हरीश बिष्ट
To Top

You cannot copy content of this page