स्वास्थ्य

बेतालघाट में समाजसेवी राहुल अरोरा के सहयोग से निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन

बेतालघाट। समाजसेवी राहुल अरोड़ा के सहयोग से रविवार को विकास भवन बेतालघाट में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रो से आए दर्जनों ग्रामीणों का निशुल्क स्वास्थ्य जांच की गई तथा दवा का वितरण किया गया।इस दौरान सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक डॉ सुधीर चौहान ने बताया कि क्षेत्र में इस तरह के शिविरों के माध्यम से स्वास्थ्य परीक्षण की नितांत आवश्यकता है। वहीं समाजसेवी राहुल अरोड़ा ने बताया कि शिविर में लोगों की जांच के साथ-साथ उनका दावा भी वितरित की गई और आगे भी उनके द्वारा ऐसी शिविरों का आयोजन किया जाएगा, जिससे कि लोगों को स्वास्थ्य लाभ मिल सके बता दें कि राहुल अरोड़ा समय-समय पर ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करते रहते हैं। राहुल अरोड़ा आयोजन के लिए डॉ दीप रिखाड़ी का आभार व्यक्त किया है।आगे पढ़ें राहुल के सामाजिक कार्य

समाज सेवा के लिए राज्यपाल कर चुके हैं सम्मानित।बता दे कि राहुल अरोड़ा को  समाजसेवा के क्षेत्र में निस्वार्थ जन सेवा के लिए राज्यपाल द्वारा सम्मानित किया गया था। बेतालघाट क्षेत्र में वे एक सजग और निस्वार्थ समाजसेवी के तौर पर समाजसेवा में आदर्श मानक स्थापित किए हैं। बेतालघाट के सामाजिक सरोकारों से जुड़े किसी भी मुद्दे में समाजसेवी राहुल अरोरा हमेशा पहली पंक्ति में नज़र आते हैं।आगे पढ़ें राहुल के समाजिक कार्य

यह भी पढ़ें 👉  सांसद अजय भट्ट ने किया मेले का उद्धाटन स्वच्छता को लेकर दिया संदेश:देखे वीडियो

राहुल अरोड़ा के द्वारा निःशुल्क संगीत क्लास, डाँस क्लास के साथ-साथ असहाय और जरूरतमंद परिवारों और व्यक्तियों के साथ वे हर समय खड़े रहते है। यही वजह है कि आज पूरे क्षेत्र में वे लोगो के चहेते बन चुके है और दिन पर दिन अपनी निस्वार्थ जनसेवाओं के चलते वे लोगो के दिलो में अपनी छाप छोड़ते जा रहे है। हालांकि वे पहले ही साफ कर चुके है, कि उनका कभी भी राजनीति में आने का कोई मकसद नही है। लेकिन अगर कभी वे भविष्य में राजनीति में अपना पैर रखते है तो उनको अपनी इस निस्वार्थ जनसेवा का भरपूर लाभ मिलेगा।

To Top

You cannot copy content of this page