शिक्षा

नौकुचियाताल में खुलेगा निशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र,मेधावी छात्रों को मुफ्त में मिलेंगे कंप्यूटर

भीमताल। नौल बिजरौली में खुलेगा निशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र। मेधावी छात्रों को बांटे जायेंगे फ्री कंप्यूटर। 1 मई से करेंगे आवेदन। 1 जून से कोर्स होगा शुरू। कक्षा 8 से 12 वीं तक के छात्र छात्राएं ले सकती हैं प्रवेश।कंप्यूटर की बेसिक जानकारी से लेकर हार्डवेयर ट्रबलशूटिंग, औफिस वर्क एंव डिजाइनिंग का कोर्स कराया जायेगा। पूरा कोर्स 6 महीने का होगा। प्रमाण पत्र के साथ साथ मेधावी और जरूरतमंद छात्रों को कोर्स के उपरांत दिये जायेंगे फ्री कंप्यूटर। बता दे कि यह पहल नौल बिजरौली के निवर्तमान प्रधान राहुल जोशी ने व्यक्तिगत तौर पर मेधावी एवं निर्धन छात्रों को व्यवसायिक कंप्यूटर प्रशिक्षण से जोड़ने हेतु की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  आज है पार्श्व परिवर्तनी एकादशी:भगवान विष्णु के वामन अवतार की पूजा का है विधान: ज्योतिषाचार्य डॉ.मंजू जोशी
To Top

You cannot copy content of this page