कुमाऊँ

ध्येय संस्था की संस्थापक पूजा जोशी ने छात्रों व महिलाओ को निशुल्क वितरित किए कंप्यूटर व सिलाई मशीनें

नौकुचियाताल,/भीमताल। ध्येय संस्था की संस्थापक पूजा जोशी ने गुरुवार को लेक्स नाइन होटल में भीमताल व आस पास के ग्रामीण क्षेत्रो के जरूरतमंद  विद्यार्थियों को एक दर्जन कंप्यूटर व महिलाओं को सिलाई मशीन निशुल्क वितरित की गई। इसके बाद सभी ने  ध्येय संस्था का आभार व्यक्त किया।बता दे कि ध्येय संस्था के संस्थापक राहुल जोशी एवं पूजा जोशी बीते लंबे समय से अपने निजी संसाधनों से समाज में ज़रूरतमंद लोगों की सेवा और महिलाओं और छात्र छात्राओं को कंप्यूटर से जोड़ने की मुहिम चला रहे है।आगे पड़े……

सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले एक दर्जन छात्र छात्राओं को डेस्कटॉप कंप्यूटर और 10 स्थानीय महिलाओं को एक एक सिलाई मशीन देने की योजना के लिए एक सामान्य ज्ञान की परीक्षा आयोजित की गई जिसमें सभी ने परीक्षा उत्तीर्ण की और सभी आवेदनकर्ताओं को निःशुल्क सिलाई मशीन एवं कंप्यूटर वितरित किए गए। इस दौरान नवीन दुम्का, कमल बृजवासी, राजेंद्र साह, प्रताप सिंह, पूनम शर्मा, तारादत्त पांडे, आदि लोग मौजूद रहे। लाभार्थियों में गार्वित बिष्ट, जानकी देवी, हिमांशु बृजवासी, गौरव कुमार, भूमिका बृजवासी, ज्योति आर्य, मयंक मेहरा, पुष्पा देवी, शौर्य टम्टा, मंजु देवी, हेम चंद्र, हेमा देवी, प्रकाश चंद्र, सुरेश चंद्र आर्या, नीमादेवी आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  भवाली में पहाड़ी से टैक्सी के ऊपर गिरे बोल्डर बाल-बाल बची यात्रियों की जान
To Top

You cannot copy content of this page