
नैनीताल।पालिका बोर्ड ने शुक्रवार को टोल व पार्किंग शुल्क में बढ़ोतरी के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।अब टोल का शुल्क 300 व स्थानीय लोगो के लिए 200 तथा पार्किंग शुल्क 500 कर दिया है।जिसका पूर्व सभासद मोहन सिंह नेगी ने विरोध करते हुए इसको जन विरोधी फैसला बताया है।उन्होंने ईओ व पालिकाध्यक्ष को ज्ञापन सौपते हुए कहा है कि नैनीताल एक पर्यटन नगरी होने के साथ साथ जिला मुख्यालय व हाईकोर्ट मौजूद है ऐसे में पर्यटक भी नगर से मुंह मोड़ सकते है। जिससे स्थानीय दुकानदारों,छोटे कारोबारियों, नाव चालको,टैक्सी चालको,गाइडों की आजीविका पर काफी असर पड़ सकता है।साथ ही सरकारी राजस्व में भी कमी होगी।इसलिए शुल्क बढ़ोतरी के फैसले को वापस लिया जाए अन्यथा आने वाले समय में पर्यटन पर इसका गहरा असर पड़ना स्वभाविक है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
