नैनीताल। रविवार को नैनीताल-हल्द्वानी राजमार्ग से सटे क्षेत्रो मे वन विभाग ने स्वच्छता अभियान चलाकर ग्रामीणों को वन क्षेत्रों व आसपास स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।ग्रामीणो को कूड़े का उचित निस्तारण कर कूड़ेदान का प्रयोग करना, किचन गार्डनिंग प्रक्रिया से जैविक कूड़े को खाद के रूप मे उपयोग करने के तरीके बताए गए। वैकल्पिक ऊर्जा का प्रयोग व स्वच्छ प्रद्योगिकी के बाबत जानकारी दी गई। मनोरा वन क्षेत्र के वन क्षेत्राधिकारी मुकुल शर्मा के निर्देशन मे डोलमार बीट अंतर्गत पुलिस चौकी ज्योंलीकोट, आमपड़ावव , दोगॉव, डोलमार्, भुजीयघाट क्षेत्रों मे अभियान के तहत क्षेत्रवासियों को ताजे फल और सब्जियों का अधिक प्रयोग करने घरेलू कूड़े से कंपोस्ट खाद बनाना, सिचाई के लिए टपक सिचाई पद्धति का उपयोग करने की बारीकियां समझाई गई। वन क्षेत्राधिकारी ने ग्रामीणों से अपने आसपास के जंगलों की सुरक्षा व स्वछता बनाये रखने की अपील की। कार्यक्रम मे वन दारोगा रणजीत सिंह थापा ,और राहुल रमोला, गिरिश् भट्ट,हरीश भट्ट, शेखर भट्ट,हरगोविंद रावत, राजेश बिष्ट,हरीश नेगी शामिल रहे l
वन विभाग ने चलाया जागरूकता अभियान
By
Posted on