खेल समाचार

पहली बार फुटबॉल खेलने मैदान में उतरी बेटियों ने अपने प्रदर्शन से किया प्रभावित ऑल सेंटस व सेंट मेरी ने जीते मुकाबले

नैनीताल। नगर के ऐतिहासिक डीएसए मैदान में वर्ष भर खेलो का आयोजज होता है।लेकिन बेटियों के लिए मात्र बास्केटबॉल का आयोजन होता है।जिसको लेकर अब डीएसए द्वारा आयोजित व भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय के सहयोग से बेटियों के लिए प्रथम अन्तर्विद्यालयी बालिका फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है।सोमवार को दूसरे दिन का पहला मुकाबला ऑल सेंटस ब्लू कॉलेज व मोहनलाल साह बालिका विद्या मंदिर के मध्य खेला गया।जिसमें ऑल सेंट ने 2-0 से जीत दर्ज की।वही दूसरा मुकाबला ऑल सेंटस वाइट व जीजीआईसी के मध्य खेला गया जिसमे ऑल सेंटस ने 5-0 से मैच अपने नाम किया।जबकि तीसरा व अंतिम मुकाबला भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय व सेंट मेरी कॉलेज के मध्य खेला गया।जिसमे सेंट मेरी ने 4-2 से जीत दर्ज की।आगे पढ़ें….

यह भी पढ़ें 👉  वरिष्ठ पत्रकार दैनिक जागरण के ब्यूरो चीफ किशोर जोशी  विधानसभा अध्यक्ष के हाथों सम्मानित

इस दौरान अनिल गढ़िया,भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय के प्रधानाचार्य व डीएसए उपाध्यक्ष बिशन सिंह मेहता,फुटबॉल सचिव पवन खनायत,गोदावरी,दिव्या ढेला,हिमांशु आदि मौजूद रहे।

To Top

You cannot copy content of this page