कुमाऊँ

1901 से पहली बार कपड़ो के बड़े ब्रांड राम लाल ब्रदर्स RLB के उत्पादों में 30 प्रतिशत की छूट

नैनीताल। कपड़ो के बड़े ब्रांड राम लाल ब्रदर्स RLB में 23 से 25 फरवरी तक सभी उत्पादों पर फ्लैट 30 प्रतिशन की भारी सेल लग चुकी है।और इस बड़े ब्राड के इतिहास में पहली बार ऐसा होने जा रहा है।जिससे इस बड़े ब्रांड के उत्पादों को अब सेल के दौरान आम आदमी भी आराम से खरीदारी कर सकता है।आगे पढ़ें क्या है राम लाल ब्रदर्स

RLB शोरूम

बता दे कि वर्ष 1901 से लोकल फ़ॉर वोकल के तहत अल्मोड़ा ट्वीट व शॉल के पायनियर राम लाल ब्रदर्स के नैनीताल व हल्द्वानी स्थित शोरूम में ट्वीट कोट,लेडीज कोट,जेंट्स कोट,पुलोवर्स,मफलर्स,शाल,स्टॉल सहित अन्य उत्पाद देश ही नही अपितु विदेशों तक ख्याति प्राप्त है।और इनकी मांग हमेशा ही रहती है।आगे पढ़ें क्या कहना है RLB के मालिक पुनीत टंडन का

यह भी पढ़ें 👉  रामगढ़ के बिचखाली में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी बिष्ट ने राशन कार्ड से संबंधित समस्याओं का किया निस्तारण
RLB शोरूम

ब्रांड के मालिक व मां नयना देवी व्यापार मंडल नैनीताल के अध्यक्ष पुनीत टंडन ने कहा कि राम लाल ब्रदर्स के इतिहास में पहली बार इतनी बड़ी सेल का आयोजन किया जा रहा।कहा कि इस वर्ष सैलानियों की कमी,बनभूलपुरा घटना व किसान आंदोलन के चलते व्यापार में हुए घाटे को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

To Top

You cannot copy content of this page