खेल समाचार

नैनीताल में पहली बार फुटबॉल खेलने उतरी बेटियां,प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

नैनीताल। नगर के ऐतिहासिक डीएसए मैदान में वर्ष भर खेलो का आयोजज होता है।लेकिन बेटियों के लिए मात्र बास्केटबॉल का आयोजन होता है।जिसको लेकर अब डीएसए द्वारा आयोजित व भारतीय  शहीद सैनिक विद्यालय के प्रधानाचार्य बिशन सिंह मेहता के प्रयासों से बेटियों को भी फुटबॉल खेलने का मौका मिल रहा है। जिसमें कुल 11 टीम प्रतिभाग कर रही है।आगे पढ़ें..

शनिवार को बतौर मुख्य अतिथि नगर पालिका अधिशासी अधिकारी पूजा आर्य और विशिष्ट अतिथि प्रधानाचार्य ऑल साइंस कॉलेज किरण जरमाया व समाजसेवी गीता साह ने संयुक्त रूप से प्रतियोगिता का विधिवत्त शुभारंभ किया। दिन का पहला मुकाबला एमएल साह बालिका विद्या मंदिर व सांवल स्कूल के बीच खेला गया। जिसमें सनवाल स्कूल ने 1-0 से मैच अपने नाम किया। दूसरा मुकाबला सेंट मेरी व ऑल सेंटस स्कूल के बीच खेला गया।जिसमे जिसमें ऑल सेंटस स्कूल ने 2-0 से मैच जीता।जबकि दिन का तीसरा व अंतिम मुकाबला सैनिक स्कूल घोड़ाखाल व सेंट जोन्स स्कूल के मध्य खेला गया जिसमें सैनिक स्कूल ने 7-0 जीत दर्ज किया।हालांकि सेंट जॉन्स स्कूल की नन्ही छात्राओं ने अपने खेल से मैदान में मौजूद दर्शकों का मन मोह लिया।आगे पढ़ें….

यह भी पढ़ें 👉  नंदा देवी महोत्सव:बारिश के खलल के बाद मेले में लौटी रौनक लोगो ने जमकर की खरीदारी

इस दौरान अनिल गढ़िया, फुटबॉल सचिव पवन खनायत,पूर्व महासचिव घनश्याम लाल साह, प्रो डीएस बिष्ट, संयुक्त सचिव भुवन बिष्ट,हरीश जोशी,संतोष साह, दीपा पांडे,ज्योति ढोढ़ीयाल, कोच गोविंद सिंह बोरा,डॉ रेनू बिष्ट,मीनाक्षी बिष्ट,डॉ नीलम जोशी,अवंतिका गुप्ता,गीतिका नेगी,दिव्या ढेला,भावना साह,डॉ प्रह्लाद,महेश,सागर सिंह,चंद्रप्रकाश, डॉ मनोज बिष्ट,रेनू, सरिता त्रिपाठी, तन्नू सिंह आदि मौजूद रहे।

To Top

You cannot copy content of this page