भवाली। खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग की टीम के बुधवार को भवाली में आकस्मिक निरीक्षण करने पर व्यापारियों में हड़कंप मच गया। जिला पूर्ति अधिकारी मनोज कुमार डोभाल के निर्देश पर बुधवार को पूर्ति निरीक्षक सुरेंद्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा भवाली स्थित विभिन्न प्रतिष्ठानों में निरीक्षण करने पर 27 घरेलू गैस सिलेंडरों का व्यवसायिक उपयोग में पाए जाने पर मौके पर सिलेंडर जप्त कर सुरक्षा की दृष्टि से प्रबंधक गैस सर्विस भवाली की सुपुर्दगी में दिए गए। भवाली में विभिन्न प्रतिष्ठानों में पकड़े गए सिलेंडरों में रौतेला चाऊमीन एक सिलेंडर, नैनी चाइनीस एक सिलेंडर, सिद्धि स्वीट रामगढ़ चौराहा से 5 सिलेंडर, हिमांशु रेस्टोरेंट भवाली रोड भवाली से 2 सिलेंडर, भट्ट जी फूड फास्ट भवाली रेस्टोरेंट्स एक सिलेंडर, मयूर बार नियर स्टेट बैंक भवाली से एक सिलेंडर, न्यू अतिथि रेस्टोरेंट मल्ली बाजार भवाली से एक सिलेंडर, टी स्टॉल मल्ली बाजार भवाली से एक सिलेंडर, डीडीएस कॉर्नर भवाली से एक सिलेंडर, अधिकारी टी स्टॉल से 2 सिलेंडर, सूरज बार मेन चौराहा भवाली से 1 सिलेंडर, मदीना चिकन कॉर्नर मेन चौराहा भवाली से 2 सिलेंडर, विपुल मिष्ठान भंडार भवाली से 2 सिलेंडर, भवानी मिष्ठान भंडार भवाली से एक सिलेंडर, यात्री इन रेस्टोरेंट से तीन सिलेंडर, किस्मत पैराडाइज नैनीताल रोड भवाली से 1, चौधरी कन्फेक्शनरी भवाली से एक सिलेंडर जब्त किए गए। पूर्ति निरीक्षक सुरेंद्र सिंह बिष्ट द्वारा जानकारी देते हुए कहा कि आगे भी लगातार अभियान जारी रहेगा। यदि भविष्य में किसी प्रतिष्ठान में घरेलू गैस सिलेंडर का व्यवसायिक उपयोग में लाया जाना पाया गया तो आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7के अंतर्गत कार्यवाही अमल में लाई जाएगी ।
खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग की टीम ने भवाली में मारा छापा 27 सिलेंडर किए जप्त
By
Posted on