 
.
नैनीताल। नगर के नारायण नगर क्षेत्र में प्रस्तावित कूड़ा निस्तारण प्लांट को नगर पालिका फिलहाल नहीं लगाएगी। पालिकाध्यक्ष सचिन नेगी ने लिखित रूप से इसकी घोषणा कर दी है। उन्होंने कहा कि पालिका इस संबंध में आई आपत्तियों तथा पूरे प्रकरण का गहन अध्ययन करेगी इस संबंध में शासन को पत्र भेजेंगे उन्होंने साफ किया है कि आपत्तियों के निस्तारण तक क्षेत्र में कोई कार्य नहीं किया जाएगा। लेकिन उसके वावजूद नगरवासियों का धरना प्रदर्शन जारी है। सभासद भगवत रावत ने बताया कि जब तक यहां से मशीने वापस नही जाती तब तक उन लोगो का धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।
बुधवार को सभासद भगवत रावत के नेतृत्व में नगर वासियों ने कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत को ज्ञापन सौपा और प्लांट को कही और लगाने की मांग की।जिसपर कुमाऊं कमिश्नर ने उनको आश्वासन दिया है कि वे इसकी जानकारी लेंगे।
ज्ञापन देने वालों में रविंद्र कुमार,प्रभाकर नारायण,सचिन कुमार, आशीष कुमार,मयंक कुमार,मनोज कुमार आदि मौजूद रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
 
													
																							

 
											 
																								
												
												
												 
						 
					 
						 
					 
						 
					


 
									 
																		 
									 
																		 
									 
																		 
									 
																		 
									