नैनीताल। सावन माह के पहले सोमवार पर नगर के विभिन्न मंदिरों में भक्तों का जमावड़ा लगा रहा। इस दौरान भक्तों ने विश्व विख्यात मां नयना देवी मंदिर स्थित शिवालय सहित ठंडी सड़क के पाषाण देवी मंदिर, गुफा महादेव मंदिर,हनुमानगढ़ मंदिर,मॉल रोड मां वैष्णो देवी मंदिर,मनसा देवी मंदिर सहित नगर व आसपास के मंदिरों में भक्तजनों की सुबह से भीड़ जुटी रही भक्तजनों ने शिवालयों में गंगाजल दूध व जल के साथ बेलपत्र भी चढ़ाए। और विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान किए गए। नगर के मां नैना देवी मंदिर में सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोगों सहित सैलानियों ने शिवलिंग का जलाभिषेक किया।और मनोकामनाएं मागी।बता दे कि उत्तराखंड के कुमाउं व गढ़वाल क्षेत्र में हरेले के बाद से ही सावन माह का शुभारंभ होता है।और इस बार सोमवार को हरेला होने के चलते भी मंदिरों में भक्तों की काफी जमावड़ा लगा रहा।आगे पढ़ें…..
शिव मंदिर में किया भंडारे का आयोजननैनीताल।सावन के पहले सोमवार को मॉल रोड स्थित शिव मंदिर में प्रातः काल शुभ मुहूर्त पर श्वागं कर्म, रुद्राभिषेक, धर्मार्थ काम, मोक्ष, कर्मयोग आदि के विषय में संक्षिप्त रुप से बताया गया।जिसके बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।जिसमें सैकड़ों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।इस दौरान मुख्य जजमान पूरन सिंह बोरा, नीतू बोरा, आचार्य बीबी जोशी, अंकित,मनोज, लखन आदि लोग मौजूद रहे।