कुमाऊँ

नैनीताल मे उमड़ा पर्यटकों का सैलाब,पार्किंग व शहर के अधिकांश होटल पैक।

नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीतालन मे सैलानियों का सैलाब उमड़ने  से पर्यटन सीजन उफान मे है। शनिवार को वीकेंड मे बड़ी संख्या मे पर्यटकों के नैनीतल पहुँचने से शहर के अधिकांश होटल पूरी तरह पैक रहे साथ ही सभी पार्किंग स्थल भी पर्यटक वाहनों से खचाखच भरे नजर आए। मैदानी शहरों की तपिश व ग्रीष्मकाकालीन अवकाश के शुरू होने से बड़ी संख्या मे पर्यटक नैनीताल पहुँच रहे हैं। शुक्रवार से ही पर्यटको का नैनीतल पहुचना शुरू हो गया था शनिवार  तक नैनीताल मे पर्यटकों का रैला उमड़ने से अधिकांश होटल पूरी तरह पैक हो गए। पार्किंग स्थल फूल हो जाने से पर्यटकों को शहर से बाहर रूसी बाईपास व नारायण नगर मे रोक कर शटल सेवा से नैनीताल भेजा गया। 

नैनी झील मे नौकायन के लिए सैलानियों के तांता लगा रहा। नगर के पर्यटन स्थल स्नोव्यू, हिमालय दर्शन, किलबरी, केव गार्डन, ज़ू, सरिताताल, बॉटनिकल गार्डन, हनुमानगढ़ी समेत सभी पर्यटन स्थलों मे पूरे दिन सैलानियों की आवाजाही रही। झील किनारे पंत पार्क, ठंडी सड़क व माल रोड मे चहलकदमी करते पर्यटकों की भीड़ रही। शहर मे प्रवेश न मिलने के चलते पर्यटकों को आसपास के क्षेत्र पंगूट, खुर्पाताल, मंगोली, ज्योलीकोट, भवाली, मुक्तेश्वर, रामगढ़ की ओर रुख करना पड़ा जिससे आसपास के अधिकांश होम स्टे व गेस्ट हाउस भी पैक भी  रहे। पर्यटकों की भीड़ को देखते हुए हनुमानगढ़ी व भवाली मे वाहनों रोक कर शहर मे प्रवेश दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  सड़क में मिट्टी के ढेर ने ले ली थी नैनीताल घूमने आए पांच छात्रों के की जान
To Top

You cannot copy content of this page