नैनीताल।निकाय चुनाव को लेकर प्रचार पर विराम लग चुका है और गुरुवार को मतदान व शनिवार को मतगणना होगी।इस बार नगर पालिका नैनीताल से अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस से समाजसेवी सरस्वती खेतवाल,भाजपा से जीवंती भट्ट,यूकेडी से लीला बोरा व निर्दलीय ममता जोशी,संध्या शर्मा,दीपा मिश्रा सहित कुल 6 प्रत्याशी अध्यक्ष पद के लिए तो वही 15 वार्डो में 76 प्रत्याशी सभासद पद के लिए चुनावी मैदान में उतरे हैं।कृष्णापुर वार्ड से सबसे ज्यादा 11 तो राजभवन वार्ड से सबसे कम दो लोग सभासद पद के लिए चुनावी मैदान में उतरे है।नगर पालिका नैनीताल में 12340 महिला व 12904 पुरूष कुल 25244 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे।
पहले मतदान फिर काम:ईजा,दीदी-भूली भूल झन जाईया 23 जनवरी बोट जरूर डाईया
By
Posted on