नैनीताल।सोमवार को नगर में सर्दियों की पहली बारिश व ऊंचाई वाले क्षेत्र हिमालय दर्शन व नैना पीक में हिमकणों के बाद हिमपात हुआ। जिसके बाद ठंड में भी काफी बढ़ोतरी हो गयी है। मौसम के जानकारों का कहना है कि अब मौसम हिमपात के अनुकूल हो चुका है तो ऐसे में कभी भी बर्फवारी हों सकती है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार सोमवार सुबह से ही हल्की बारिश का दौर शुरू हो चुका था। साथ ही नगर के ऊंचाई वाले क्षेत्र हिमालय दर्शन व नैना पीक में हल्की बर्फवारी हुई हालांकि शहर में हल्के हिमकण गिरे जो ज्यादा देर तक टिक नही पाए।आगे पढ़ें……
हिमालय दर्शन में हुआ हिमपात सैलानियों ने उठाया लुत्फसोमवार सुबह से ही नगर व आसपास के क्षेत्रों में मौसम काफी खराब हो चुका था और दोपहर होने तक हिमालय दर्शन क्षेत्र में हिमकणों के बाद दो घंटो तक रुक रुक कर बर्फवारी का दौर शुरू हुआ।ऐसे में नैनीताल पहूंचे सैलानियों ने भी बर्फवारी का जमकर लुत्फ उठाया।बर्फवारी होने से तापमान में भी काफी गिरावट दर्ज की गई जिससे आने वाले समय में भारी मात्रा में हिमपात होने की संभावनाएं बढ़ चुकी है।मौसम केंद्र जीजीआईसी के अनुसार नगर में गुरुवार को अधिकतम 2 डिग्री तो न्यूनतम माईनस एक डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।