खेल समाचार

15 साल बाद मैदान में उतरे नैनीताल पत्रकार इलेवन ने जिला प्रशासन को धोया


नैनीताल। रविवार को नगर के मल्लीताल स्थित ऐतिहासिक डीएसए मैदान में नैनीताल पत्रकार इलेवन व जिला प्रशासन के बीच 20-20 सद्भावना क्रिकेट मैच खेला गया। जिसमे पत्रकार इलेवन ने जीत दर्ज की।मैच के आखिरी ओवर तक रोमांच बना रहा मुकाबले में पत्रकार इलेवन की ओर से समीर शाह ने शानदार अर्धशतक बनाया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिला प्रशासन की टीम  ने 14 ओवर में सभी विकेट खोकर 111 रन बनाए। जिसमे दीवान ने सर्वाधिक 28 रनों का योगदान दिया जबकि हिमांशु ने अपनी टीम के लिए 21 रनों का योगदान दिया वही पत्रकार इलेवन की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए संदीप कुमार ने तीन विकेट झटके वही वीरेंद्र बिष्ट और दीपक कुमार ने दो-दो विकेट अपने नाम किए जवाब में पत्रकार इलेवन की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 18 ओवर में जीत दर्ज कर ली । जिसमें समीर साह शानदार पारी खेलते हुए अपनी टीम के लिए 51 रनों के योगदान दिया। वही नरेश ने 11 रन बनाए जिला प्रशासन की ओर से कर रहे गेंदबाजी दीवान बिष्ट ने 2 विकेट अपने नाम किए। निर्णायक की भूमिका रवि बिष्ट और धीरज पांडे जबक्की स्कोरर मनोज कुमार और अर्जुन बिष्ट रहे। 
पत्रकार इलेवन की टीम में वीरेन्द्र बिष्ट, नरेश कुमार, समीर साह, गौरव जोशी, संदीप कुमार, पंकज कुमार मुनीब रहमान, दीपक कुमार, राजू पांडे, सुनील बोरा, रमेश चंद्रा, नवीन पालीवाल, सुरेश कांडपाल, संतोष बोरा मौजूद रहे। समर्थकों में एनयूजेआई के अध्यक्ष अफजल फौजी, कांता पाल, कमलेश बिष्ट, दामोदर लोहनी, रवि पांडे, कमलेश बिष्ट, गुंजन मेहरा, सीमा, दीप्ति बोरा आदि पत्रकार मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  शाम भजनों की गूंज से गूंजा ताकुला, दिन में भंडारे का आयोजन
To Top

You cannot copy content of this page