कुमाऊँ

अवैध शराब बिक्री के खिलाफ तल्लाकोट,बादरकोट की महिलाओं ने किया प्रदर्शन


बेतालघाट। धनियाकोट के तल्लाकोट बादरकोट की महिलाओं ने गांव में हो रही अवैध शराब बिक्री के खिलाफ रोष व्यक्त करते हुए जमकर नारेबाजी की। चेतावनी देते हुए कहा कि यदि 15 दिन के अंदर बाजार क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री पर रोक नहीं लगाई गई तो सभी महिलाओं द्वारा एक जुट होकर तहसील परिसर का घेराव किया जाएगा। 
गुरुवार को धनियाकोट के बादरकोट, तल्लाकोट  क्षेत्र की महिलाएं रातीघाट बेतालघाट मोटर मार्ग पर स्थित चौक बाजार पहुंची। बाजार क्षेत्र में नारेबाजी कर गांव में हो रही अवैध शराब बिक्री पर रोष व्यक्त किया। 
महिलाओं ने कहा कि बाजार क्षेत्र में तीन से चार दुकानों में धड़ल्ले से शराब बिक्री की जा रही है जिससे गांव के छोटे-छोटे बच्चे भी नशे की जद में आ रहे हैं। लोग शराब पीकर घर पहुंचने के बाद पत्नी के साथ मारपीट कर रहे हैं जिसका बच्चों पर भी  इसका बुरा असर पड़ रहा है। 
वहीं गांव का माहौल भी अशांत हो चुका है। उन्होंने कहा कि कुछ दिन पूर्व ही बाजार क्षेत्र में खड़ी स्कूटी को आग के हवाले कर दिया गया जिसके बाद से गांव का माहौल बेहद खराब होता जा रहा है।
वहीं महिलाओं ने जल्द ही शराब बिक्री पर अंकुश लगाने की मांग उठाई है साथ ही चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द ही गांव में हो रही अवैध शराब बिक्री पर अंकुश नहीं लगाया गया तो गांव की सभी महिलाएं एकजुट होकर वीरांगना संस्था के तत्वाधान में कोश्या कुटौली तहसील परिसर का घेराव करेंगी। 

यह भी पढ़ें 👉  एक देश एक चुनाव केवल ध्यान भटकाने का भाजपाई मुद्दा:नेताप्रतिपक्ष यशपाल आर्य

इस दौरान ग्राम प्रधान पूजा पिनारी,इंदु देवी, सुनीता शाही,रीता बिष्ट, माया देवी, मीरा देवी, माया जलाल, मीरा जलाल,खष्टी जलाल, भागुली देवी, पूजा देवी, हेमा देवी, दीपा जलाल, तारा जलाल, भावना जलाल समेत तमाम महिलाएं मौजूद रही।

To Top

You cannot copy content of this page