नैनीताल। केंद्रीय संचार व्यूरो द्वारा कारगिल विजय दिवस दिवस पर दो दिवसीय कार्यक्रम का शनिवार को सीआरएसटी इंटर कॉलेज में विभन्न कार्यक्रमो के साथ समापन किया गया।कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष बेला टोलियां व कुलपति एनके जोशी द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया।जिसके बाद स्कूलो छात्रों द्वारा सांस्कृतिक व देशभक्ति गीतों पर नृत्य व नाटक की प्रस्तुति से लोगो को भाव विभोर कर दिया।तथा कारगिल का हिस्सा रह चुके कर्नल सुरेश जोशी ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को कारगिल युद्ध के बारे में बताया।केंद्रीय संचार ब्यूरो क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नीरज कुमार ने अतिथियों व पूर्व सैनिकों का शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया तथा।तथा शहीदो की शहादत को याद करते हुए स्कूली बच्चो को वीरों की वीरता से अवगत कराया।आगे पढ़ें
जिला पंचायत अध्यक्ष ने निबंध प्रतियोगिता में जूनियर व सीनियर वर्ग में अब्बल रहे छात्रों को पुरस्कृत करते हुए कहा कि सीमा पर खड़े सैनिकों की वजह से हम चैन से रहते है।और देश के लिए अपने प्राणों को न्योछावर करने वाले वीर जवानों के बलिदान को हमे भूलना नही चाहिए।आगे पढ़ें
कुलपति ने कारगिल में शहीद नैनीताल जनपद के कपूर भवन तल्लीताल निवासी मेजर राजेश अधिकारी,गुलजारपुर चकलवा कालाढूंगी निवासी सिपाही मोहन चंद जोशी,हाथी डंगर पिरुमुदारा निवासी लांस नायक राम प्रसाद,छड़ियाल सुयाल मानपुर निवासी लांस नायक चंदन सिंह,मथुरा विहार नबाबी रोड हल्द्वानी निवासी सिपाही मोहन सिंह के परिजनों को सम्मानित किया गया।आगे पढ़ें
इस दौरान आलोक साह,गीता साह,सीआरएसटी कॉलेज के प्रधानाचार्य मनोज पांडे,श्रध्दा गुरुरानी,आनंद बिष्ट,गोपेश बिष्ट सहित पूर्व सैनिक व स्कूलो के अध्यापक मौजूद रहे।