कुमाऊँ

शाम 4 से 6 बजे तक ही पंत पार्क में लगे फड़,लेकिन प्रशासन अवैध फड़ो को हटाने में रही नाकाम

नैनीताल। नैनीताल के पंत पार्क  में संचालित हो रहे अवैध फड़ो को लेकर जिला प्रशासन सख्त हो चला है। रविवार को एसडीएम राहुल साह के निर्देशो के बाद सोमवार को पंत पार्क में फड़ 4 बजे से 6 बजे तक ही लगाए गए।लेकिन प्रशासन अवैध फड़ो को हटाने में नाकामयाब रहा।

सोमवार को  तहसीलदार नवाजिश खलिक के नेतृत्व में पालिका की टीम द्वारा 121 लाइसेंस धारको को उनके उचित स्थान पर तो बिठा दिया गया लेकिन बाकी करीब 300 से ज्यादा अवैध फड़ो को हटाने में  प्रशासन नाकामयाब रहा।

अवैध फड़ो को हटाने पहुंचे तहसीलदार व अधिशासी अधिकारी तथा नगरपालिका की टीम के साथ अवैध फड़ कारोबारियों की तीखी बहस भी हो गई। और उन लोगों ने अपने फड़ हटाने से इंकार कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  पीएम मोदी के जन्मदिवस पर केक काटकर चलाया स्वच्छता अभियान

बता दे  कि एक जनहित याचिका में सुनवाई करते हुए पूर्व में हाईकोर्ट की खंडपीठ ने पंत पार्क क्षेत्र से अवैध फड़ हटाने के आदेश दिए थे। और नगर पालिका को निर्देश दिए थे कि नैनीताल के स्थाई लोगों को चिन्हित करते हुए वैध लोगों को लाइसेंस आवंटित करें। इसके बाद नगरपालिका की टीम ने 121 लोगों को चिन्हित कर पंत पार्क क्षेत्र में फड़ लगाने की अनुमति दी। लेकिन इन 121 लोगों की आड़ में करीब 500 से अधिक फड़ पंत पार्क से लेकर गुरुद्वारे तक संचालित हो रहे हैं।

To Top

You cannot copy content of this page