नैनीताल। सुबह से ही पर्यटकों से खचाखच भर जाने वाला पंत पार्क में मंगलवार को सन्नाटा पसरा रहा। हाईकोर्ट के निर्देशों का पालन कराते हुए जिला प्रशासन व नगर पालिका प्रशासन की टीम द्वारा अब पंत पार्क में शाम 4 से 6 बजे तक की फड़ लगाने की अनुमति दी गई है। जिसको लेकर दिनभर हजारों की संख्या में पर्यटकों से खचाखच भरा रहने वाला पंत पार्क सुना पड़ा हुआ है।
वही पंत पार्क में फड़ लगाने वाले लोगों का कहना है कि शाम को 4 से 6 केवल 2 घंटे का समय दिया जा रहा है।इस दौरान आधा घंटा फड़ लगाने में तथा आधा घंटा फड़ को हटाने में समय लग जाता है,बाकी बचे एक घंटे में कुछ भी काम नहीं हो पाता है, जिसके चलते उन लोगों कि आय नहीं हो पा रही है।और अगर ऐसे ही चलता रहा तो इन लोगो पर रोजी रोटी का संकट आ सकता है।