कुमाऊँ

दस हजार से अधिक लोगो की पानी की उम्मीदों पर फिरा पानी…फिर टूटी लाइन,चार दिनों से आधा नैनीताल प्यासा मचा हाहाकार

नैनीताल। गुरुवार को नगर के डीएसए मैदान में जेसीबी द्वारा पेयजय लाइन क्षतिग्रस्त हो गयी थी जिसके बाद से आधे नैनीताल में पीने के पानी की आपूर्ति ठप पड़ी हुई है।जिसके चलते लोगो को प्राकृतिक जल स्रोतों से पानी लाने पर मजबूर होना पड़ रहा है।वही पानी नही होने से अधिकांश होटल खाली पड़े है।जिससे नगर वासियों को फजीहत उठानी पड़ रही है।हालांकि डीएम ने मामले को संज्ञान में लेते हुए विभाग को जल्द से जल्द पेयजल आपूर्ति सुचारू करने के निर्देश के बाद शनिवार रात तक तीनो लाइनों को जोड़ कर जैसे ही पानी की आपूर्त सुचारू की गई तो पानी के फोर्स से रविवार को एक बार फिर से लाइन टूट गयी।जिसके चलते अब रविवार को भी सात नंबर, मल्होत्रा कंपाउंड, राजपुरा,चार्टनलॉज,स्टोनले,बिरला सहित दर्जनों क्षेत्रो के करीब 10 हजार से अधिक लोगों को पीने के पानी की भारी किल्लत झेलनी पड़ रही है। बीते चार दिनों से पानी की भारी किल्लत के चलते लोगों को कई किलोमीटर दूर प्राकृतिक जल स्रोतों से पानी ढ़ोने पर मजबूर होना पड़ा। वही सीजन के दौरान बीते चार दिनों से पानी की आपूर्ति ठप होने से कई होटलों में पानी ना होने के कारण होटलों के कमरे भी ख़ाली पड़े है।आगे पढ़ें…..

यह भी पढ़ें 👉  मां नंदा-सुनंदा लौटी अपने ससुराल,मां के जयकारों से गुंजायमान हुई सरोवर नगरी,24 कैरेट शुद्ध सोने की गहनों से हुआ मां का श्रृंगार

चार दिनों से चुनाधारा बुझा रहा है हजारो लोगो की प्यास।नगर का सबसे ज्यादा आबादी वाला क्षेत्र सात नंम्बर, मल्होत्रा कम्पाउंड,चार्टन लॉज के हजारो लोगो के लिए एक मात्र प्राकृतिक जल स्रोत चुनाधार पर शुक्रवार रात भर पानी के लिए लोगो की लंबी कतार लगी रही।तो वही शनिवार अवकाश होने के चलते भी सुबह से रात भर लोग पानी भरने के लिए लंबी कतार में अपनी बारी का इंतजार करते रहे।फिर रविवार को दुबारा से लाइन टूटने के बाद लोग पानी के लिए भागते नजर आए।बता दे कि सीजन में बर्फवारी नही होने से प्राकृतिक जल स्रोत भी सूखने के कगार पर पहूंच चुके है।वही चुनाधार भी बीते कई वर्षों से लोगो की प्यास बुझाने का काम कर रहा है।

To Top

You cannot copy content of this page