कुमाऊँ

फड़ो के संचालन को लेकर फड़ कारोबारियो ने ईओ राहुल से की मुलाकात

नैनीताल।बीते मंगलवार को नगर पालिका अधिशासी अधिकारी राहुल आनंद ने पंत पार्क का निरीक्षण किया। तथा पालिका के अन्तर्गत पंजीकृत 121 फड़ व्यवसायियों को पंत पार्क से गुरूद्वारा तक आवंटित स्थलों पर ही फड़-फेरी लगाये जाने के निर्देश दिये गये। ईओ ने फड़ कारोबारियों से कहा कि समय से पूर्व व 121 के अलावा किसी के द्वारा भी फड़ लगाए गए तो उन पर कानूनी कार्यवाही की जायेगी जिसको लेकर फड़ संचालकों ने बुधवार को ईओ से उनके कार्यालय में मुलाकात कर समय सीमा बढ़ाये जाने की मांग की वही,121 के अलावा अन्य फड़ कारोबारियों ने भी फड़ लगाए जाने की मांग की जिसपर ईओ ने कहा कि वर्त्तमान में पालिका द्वारा 121 लोगो को ही फड़ लगाने की अनुमति दी है इसलिए उनके अलावा और किसी को फड़ लगाने की अनुमित नही दी जा सकती है।और जल्द ही पंत पार्क से सभी फड़ संचालकों को पालिका द्वारा चयनित वेंडर जोन बारा पत्थर क्षेत्र में जाना होगा।वही फड़ संचालकों के कहना है कि शहर से इतनी दूर वेंडर जोन बनाया जा रहा है,जहा पर जंगली जानवरों का भी खतरा है और इतनी दूर उनकी उत्पादों को खरीदने के लिए भी कोई नही आएगा।इसलिए वेंडर जोन शहर के आस पास ही बनाया जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें 👉  गुमशुदा आरती बिष्ट को ढूंढने में करें मदद
To Top

You cannot copy content of this page