नैनीताल।वर्ष 2000 में मिस इंडिया एशिया पेसिफिक रही चुकी मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री व फ़िल्म निर्माता दिया मिर्जा दो पल की शूटिंग के लिए नैनीताल पंहुची है।सोमवार को वोट हाउस क्लब में उन्होंने शूटिंग की।बता दे कि दीवानापन,तुमको नही भूल पाएंगे,दम,प्राण जाए पर शान ना जाए,तहजीब,एक प्रेम कहानी,ब्लैकमेल,संजू,थप्पड़ फ़िल्म में सर्वश्रेठ फिल्मफेयर पुरस्कार जीता।वही वेव सीरीज काफिर में भी वे अभिनय कर चुकी है।जिसके बाद साल2011 से उन्होंने निर्माता के तौर पर पर लव ब्रेक जिंदगी,बॉबी जासूस में भी अपना लोहा मनवाया है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -




