धर्म-संस्कृति

फागोत्सव 2022: नैनीताल में अमीर खुसरो की कब्बाली व स्कूली बच्चो ने बरसाए होली के रंग


नैनीताल। श्री राम सेवक सभा द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी फागोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।
सोमवार को 26वां फागोत्सव के तहत पहली बार राम सभा प्रांगण में अमन कमेटी के शाहिद वारसी व पार्टी द्वारा मुगल कालीन में पड़ने वाले रंगों पर कब्बाली आज होरी रे होरी मोहन होरी तथा मेरा भारत जैसे कोई देश नही आदि होली कब्बाली के जरिए होली के रंग बरसाए जिसपर कार्यक्रम में मौजूद लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। जिसके बाद लवली पब्लिक स्कूल,भारतीय शहीद सैनिक स्कूल,सरस्वती विद्या मंदिर,रामा मोंटेश्वरी,मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर के स्कूली बच्चो द्वारा कान्हा रे कान्हा तूने ये क्या किया मेरा धड़का जिया, सावरिया ऐसे डाल गुलाल में रंग जाऊ तेरे रंग में आदि होली गीतों पर झूमने पर मजबूर कर दिया

यह भी पढ़ें 👉  आदेश जारी 17 तक चलेगा मेला 19 तक करना होगा परिसर को पूरा खाली अन्यथा दो लाख का जुर्माना

बता दे कि 15 को कुमाऊनी भाषा को प्रोत्साहन देने के लिए अपूण भाषा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। 16 को महिला पुरुष होली गायन,17 को बच्चो का स्वांग,होली जलूस बैठकी होली पुरुष व चीर दहन तथा 19 मार्च को छलडी।
इस दौरान सभा अध्यक्ष मनोज साह, महासचिव जगदीश बवाड़ी,मुकेश जोशी मंटू,प्रबंधक विमल चौधरी,गोधन सिंह,भुवन बिष्ट,मोहित साह,हिमांशु जोशी,प्रो ललित तिवारी,सभासद गजाला कमाल, भाजपा मंडल अध्यछ आनंद बिष्ट,मोहित साह,विश्वकेतु आदि मौजूद रहे।

To Top

You cannot copy content of this page