स्वास्थ्य

बेतालेश्वर सेवा समिति द्वारा आयोजित नेत्र शिविर का लोगो ने उठाया लाभ

बेतालघाट। समाजसेवा के लिए राज्यपाल के हाथी सम्मानित समाजसेवी व बेतालेश्वर सेवा समिति अध्यक्ष राहुल अरोरा के सहयोग से शनिवार को विकास भवन बेतालघाट में आयोजित निशुल्क नेत्र प्रशिक्षण शिविर में दूर दराज से आए 190 लोगो ने निशुल्क नेत्र शिविर का लाभ लिया। इस दौरान स्थानीय विधायक सरिता आर्या भी मौके पर पहुंची और उन्होंने भी अपनी नेत्रों की जांच कराई आगे पढ़ें……

शिविर में एववी कृष्णा फाउंडेशन दिल्ली, भैटो पहाड़  चैरिटेबल ट्रस्ट, तिवारी आई सेंटर नोएडा विशाली मोदीनगर के चेयरमैन ख्याति प्राप्त  विशिष्ट नेत्र विशेषज्ञ डॉ विनोद तिवारी (अनुभव 40 वर्ष)  के नेतृत्व में उनकी टीम के नेत्र विशेषज्ञ चिकित्सकों व सहायकों के कुशल संचालन द्वारा लोगों को लाभ दिया गया। व शिविर में नेत्र रोगों का निदान/उपचार किया गया और जरूरतमंदों को निशुल्क दवाइयां और चश्मों का वितरण किया गया। राहुल अरोरा ने कहा अगर लोग इसी तरह से हमारा उत्साह वर्धन करते रहे तो   हमारा शिक्षा स्वास्थ्य और रोजगार के मुद्दे को बल मिलेगा और हम एक अच्छी स्वास्थ्य सुविधा बेतालघाट में देने को तात्पर रहेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  पालिका ने पंत पार्क से हटाए अवैध फड़
To Top

You cannot copy content of this page