कुमाऊँ

10 से 5 बजे वाली नौकरी की मानसिकता से बाहर निकलें अधिकारी:मुख्यमंत्री पुष्कर धामी

नैनीताल। राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गुरुवार को नैनीताल दौरे पर पहुंचे। जहां नैनीताल राज्य अतिथि गृह में उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ आयोजित बैठक में संवाद किया और इसके बाद उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में प्रतिभाग किया।

सुबह 11:20 पर नैनीताल राज्य अतिथि गृह में पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ किए गए संवाद में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि वर्ष 2025 में राज्य की रजत जयंती के अवसर पर उनकी सरकार का यह प्रयास रहेगा कि वह देश के सर्वश्रेष्ठ आदरणीय राज्यों में शामिल हो सके, इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं और सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वह अपने-अपने विभाग के लिए एक ऐसी योजना तैयार करें जो रजत जयंती के अवसर तक धरातल पर पूरी हो सके। कहा कि महज काम को औपचारिकता मानने वाले अधिकारियों को बख्शा नहीं जाएगा। सभी अधिकारियों को 10 से 5 की नौकरी के अलावा अपनी जिम्मेदारी समझ कर काम करना होगा। सभी अधिकारियों को 10 साल का रोडमैप तैयार करने को कहा गया है। पहले वह शुरुआती तौर पर 3 साल का रोड मैप बनाएंगे, जिसमें तैयार की गई योजनाओं को पूरा करना होगा।
कहा कि नैनीताल में पर्यटन कारोबार की संभावनायें बढ़ाने के लिए सचिवालय स्तर पर विस्तृत कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही नैनीताल हॉर्टिकल्चर क्षेत्र में विशेष प्रगति कर रहा है। इस दौरान विधायक सरिता आर्या भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया, विधायक भीमताल राम सिंह कैड़ा, पूर्व दर्जा राज्यमंत्री शांति मेहरा, भाजपा मंडल वरिष्ठ भूपेंद्र बिष्ट, जिला महामंत्री प्रदीप जनौटी, देवेंद्र बगड़वाल देवेंद्र सोशल मीडिया प्रभारी आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी भीमताल परिसर के छात्रों ने पौधारोपण के लक्ष्य को किया पार
To Top

You cannot copy content of this page