क्राइम

आबकारी विभाग का खैरना बार में छापेमारी 15 पेटी अवैध शराब बरामद

गरमपानी। भवाली अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग में आबकारी विभाग का छापेमारी अभियान लगातार जारी है। खैरना स्थित शराब बार में अभियान चलाकर करीब 15 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की। 

सोमवार देर रात जिला आबकारी अधिकारी एनआर जोशी के निर्देशन पर आबकारी विभाग की टीम ने खैरना स्थित शराब बार पर छापेमारी अभियान चलाया। एकाएक हुई छापेमारी से हड़कंप मच गया। छापेमारी में विभागीय टीम को विभिन्न कंपनी की करीब 15 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई। बार कर्मचारियों से अभिलेख प्रस्तुत करने को कहा गया पर बार कर्मचारी बरामद माल के बारे में कोई अभिलेख प्रस्तुत नहीं कर सके। साथ ही आबकारी विभाग की टीम ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया। 

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी के जन्मदिन पर क्रॉस कंट्री दौड़ का हुआ आयोजन

आबकारी निरीक्षक प्रमोद मैठाणी व उप आबकारी निरीक्षक गणेश सिंह राणा के अनुसार बरामद अवैध शराब की कीमत करीब एक लाख से अधिक आंकी जा रही है। जिला आबकारी अधिकारी एनआर जोशी के अनुसार छापेमारी अभियान आगे भी जारी रहेगा साथ ही मामले पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अवैध शराब के कारोबार में लिप्त लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।

इस दौरान आबकारी निरीक्षक प्रमोद मेठानी, उप निरीक्षक गणेश राणा, चंद्रशेखर मौजूद रहे।

To Top

You cannot copy content of this page