नैनीताल। तल्लीताल थाने की महिला एसआई प्रेमा कोरंगा पर्यटन सीजन के दौरान यातायात व्यवस्था को दुरस्त बनाने के लिए मॉल रोड में तैनात किया गया है।जिसपर पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष निशांत कुमार ने मारपीट का आरोप लगाने के बाद मामला कुमाऊं आयुक्त व एसएसपी तक पहुंचा खूब बवाल हुआ अंत छात्र नेता बैकफुट पर आए और थाने में समझौता हो गया। बता दे कि महिला एसआई प्रेमा के खिलाफ पहले भी कई लोग बेवजह परेशान करने का आरोप लगा चुके है।लेकिन उसके वावजूद उनपर कोई कार्रवाई नही की जा रही है।आगे पढ़ें….
मंगलवार को पीड़ित निशांत कुमार ने कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत व एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा से महिला एसआई पर कार्रवाई करने को लेकर ज्ञापन सोपा है। ज्ञापन के अनुसार सोमवार को वे बिड़ला स्कूल मार्ग पर अपनी कार से जा रहे थे तभी उनको जू रोड में जाने से रोक दिया गया जबकि बाकी वाहनों को जाने दिया गया और जब उन्होंने रोके जाने का कारण पूछा तो महिला एसआई द्वारा उनके साथ मारपीट शुरू कर दी।ज्ञापन देने के बाद पीड़ित ने बताया कि आयुक्त ने आश्वासन दिया है कि मामले में एक्शन लिया जाएगा।वही एसएसपी ने भी एसओ.को फोन कर मामले को निस्तारित करने को कहा, जिसके बाद तल्लीताल एसओ.रमेश बोहरा ने कहां मामले में दोनों दोनों को थाने में बुलाया गया।जिसके बाद दोनों में समझौता हो गया।ज्ञापन देने वालों में छात्रसंघ अध्यक्ष उत्कर्ष बिष्ट,पूर्व सचिव राहुल,महासंघ सचिव भावेश,दीपक आर्या, काशी सिंह रावत,मंनोज मौजूद रहे।