कुमाऊँ

चंद्रयान 3 की सफलता पर डीएसबी में कार्यक्रम का हुआ आयोजन

नैनीताल। डीएसबी परिसर बुधवार को चंद्रयान 3 की सफलता पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।बतौर मुख्य अतिथि संकायाध्यक्ष कृषि प्रो.जीत राम ने कहा कि यह देश का गौरव है सभी इसरो वैज्ञानिकों को इसका धन्यवाद है। शोध निदेशक प्रो.ललित तिवारी ने कहा कि देश दिन प्रतिदिन उन्नति कर रहा है,तथा इसरो के वैज्ञानिकों ने बड़ी सफलता हासिल कर देश का मान बढ़ाया है और जन जन तक विज्ञान का प्रचार किया है।विभागाध्यक्ष प्रो. एसएस बरगली ने कहा कि विज्ञान नए आयाम हासिल करने में अपने अपने आप को साबित किया है। कार्यक्रम में भारतीय वैज्ञानिकों की इस उपलब्धि की प्रशंसा की गई।इस दौरान प्रो. एलएस लोधियाल, प्रो.सुषमा टम्टा,प्रो.नीलू लोधियल,प्रो.किरण बर्गली, डॉ.कपिल खुलबे,डॉ.नवीन पांडे,डॉ.प्रभा पंत,डॉ.हर्ष चौहान,डॉ.हिमानी कार्की,डॉ.हेम जोशी,गीतांजलि, दिशा,वसुंधरा आदि मौजूद रहे।

To Top

You cannot copy content of this page