
नैनीताल।बीते कई दिनों से हो रही तेज बारिश से प्रदेश में कई जनपदों में भूस्खलन व बाढ़ से जनजीवन अस्त व्यस्त हो चुका है।जिसको लेकर प्रदेश के मुखिया पुष्कर सिंह धामी ने आपदा से निपटने व पीड़ितों को तुरंत राहत पहुँचाने के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए है।और सीएम खुद भी आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रहे है।वही सोमवार देर रात को हुई तेज बारिश से देहरादून में आई बाढ़ के बाद मंगलवार को धामी का जन्मदिन होने के वावजूद वे खुद जेसीबी से दिनभर आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करते रहे तो वही अधिकारी राहत तो दूर पीड़ितों से मिलना तक मुनासिब नही समझ रहे है।आगे पढ़ें क्या है नैनीताल का पूरा मामला……
नैनीताल जनपद के समीपवर्ती क्षेत्र बजुन के दूधिला तोक में भी भूस्खलन के चलते मार्ग बाधित है तो वही कई परिवारों को नुकसान भी हुआ है लेकिन तीन चार दिन बीत जाने के बाद भी अधिकारी उनकी सुध तक नही ले रहे है जिसके विरोध में मंगलवार को ग्रामीण जिलाधिकारी कार्यालय पहुँच गए इस दौरान उन्होंने प्रशासन पर अनदेखी के आरोप लगाते हुए कहा कि अधिकारी सड़क तक पहुँचे और पीड़ितों को सड़क पर ही आने को कहा और जब वे सड़क तक नही पहुँच पाए तो अधिकारी वापस लौट आए।ग्रामीणों का कहना है कि उनकी समस्या सुनने के बाद डीएम वंदना ने अधिकारियों को जब तक समस्या का निस्तारण नही होता तब तक मौके पर रहने के निर्देश दिए है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
