नैनीताल।नगर पालिका की सख्ती के बाद भी नालों व झील किनारे फिर से गंदगी नजर आने लगी है। वहीं दूसरी ओर नैनीझील में लगातार बिना लाईफ जैकेट पर्यटक नौकायन कर रहे हैं। जिसको न तो प्रशासन देख पा रहा नही नाव चालक एसे पर्यटकों को टोक रहे हैं।
बता दें कि बीते दिनों हाईकोर्ट के निर्देश के बाद जिला प्रशासन व पालिका की टीम शहर में गंदगी करने व झील नें बिना लाईफ जैकेट नौकायन करने वालों के खिलाफ सख्त हो गई थी। जिला प्रशासन, पालिका व पुलिस की संयुक्त टीम ने गंदगी फैलाने वालों व झील में बिना लाईफ जैकेट नौकायन करने पर पर्यटकों व नाव चालकों के खिलाफ कारवाई की थी। जिसके बाद कुछ दिनों तक झील किनारे गंदगी नजर नहीं आई। वहीं नौकायन के दौरान पर्यटक लाईफ जैकेट पहने भी नजर आए। लेकिन इन दिनों प्रशासन व पालिका की ढील के चलते झील किनारे व नालों के किनारे गंदगी भी दिखाई दे रही है। साथ ही लोग बेखौफ बिना लाईफ जैकेट पहनकर नौकायन कर रहे हैं। ईधर ईओ आलोक उनियाल ने बताया कि लगातार बिना लाईफ जैकेट नौकायन करने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की जा रही है। साथ ही झील किनारे रोजाना गंदगी साफ की जा रही है। गंदगी करते पाए जाने पर कारवाई की जायेगी