कविता जोशी अल्मोड़ा। अमेरिका में कार्यरत पूर्व अल्मोड़ा निवासी मनोज बिष्ट ने बेस्टरनर्स की सहायता से अल्मोड़ा क्षेत्र के हवालबाग एवं ताकुला विकासखंड के विद्यालयों हेतु उनकी आवश्यकता के अनुसार सामग्री उपलब्ध कराई है। उन्होंने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज एनटीडी हेतु दो कंप्यूटर, यूपीएस, व 1 प्रिंट कॉपी स्कैन मशीन, राजकीय इंटर कॉलेज रैंगल हेतु दो कंप्यूटर, यूपीएस एवं प्रिंट कॉफी स्कैन मशीन ,राजकीय इंटर कॉलेज बिरोड़ा हेतु दो कंप्यूटर, यूपीएस एवं 50000 का फर्नीचर, अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज अल्मोड़ा हेतु एक इंटरएक्टिव स्मार्ट बोर्ड ,चार कंप्यूटर, यूपीएस एवं एक ओवरहेड प्रोजेक्टर, राजकीय इंटर कॉलेज दड़मियां हेतु एक इंटरएक्टिव स्मार्ट बोर्ड व एक सेट टॉप बॉक्स ,राजकीय इंटर कॉलेज गरूराबांज हेतु 2 कंप्यूटर,यूपीएस एवं विद्यार्थियों हेतु 311 स्वेटर प्रदान किए हैं। इसके अतिरिक्त राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज हवालबाग हेतु सभी विद्यार्थियों हेतु योगा मैट, एक पब्लिक एड्रेस सिस्टम (माइक व स्पीकर) व एक ग्रेटीट्यूड बोर्ड प्रदान किए हैं। इससे पूर्व उनके द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज मनसारीनाला चौड़ा को चार कंप्यूटर, यूपीएस व एक प्रिंट कॉपी स्कैन मशीन तथा राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज हवालबाग को डेढ़ लाख रुपए की अटल टिंकरिंग लैब हेतु सामग्री व एक प्रिंट कॉपी स्कैन मशीन प्रदान की गई उपरोक्त समस्त कार्यों हेतु डॉ0 कपिल नयाल ने विद्यालयों से समन्वय का कार्य किया। इन सभी कार्यों हेतु सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्यों द्वारा श्री मनोज बिष्ट एवं बेस्टरनर्स संस्था का अत्यंत आभार व्यक्त किया है। अभी हाल में ही बेस्टरनर्स द्वारा 12 जरूरतमंद महिलाओं को सिलाई मशीन देकर आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास किया गया है। बेस्टरनर्स एवं श्री मनोज बिष्ट जी द्वारा इस प्रोजेक्ट को जया पांडे व स्नेह प्रवाह की टीम के साथ मिलकर कार्यान्वित किया है। बेस्ट रनर्स एवं मनोज बिष्ट के इन कदमों की शिखर होटल के राजेश बिष्ट, नीरू बिष्ट बीना वर्मा, नन्दन सिंह बिष्ट, राजेश बिष्ट, डॉ दीप चंद्र जोशी, दीपक वर्मा, संजय जोशी, गिरीश चंद्र आर्या, नवीन सोराड़ी आदि ने अत्यंत सराहना की है और उनके इन कार्यों को पूरे समाज के लिए प्रेरक बताया है। राजकीय इंटर कॉलेज हवालबाग के प्रधानाचार्य डॉ कपिल नयाल ने बताया कि मनोज बिष्ट द्वारा प्रत्येक रविवार को राजकीय इंटर कॉलेज हवालबाग के विद्यार्थियों की ऑनलाइन गाइडेंस एंड काउंसलिंग क्लास भी ली जाती है। मनोज बिष्ट जी द्वारा भविष्य में बेस्टरनर्स के सहयोग से शिक्षा,महिला, सशक्तिकरण, स्वास्थ्य और भुखमरी से निपटने संबंधी प्रोजेक्टों पर कार्य करने का विचार है।
मनोज बिष्ट के सहयोग से हवालबाग व ताकुला ब्लॉक के स्कूलों को मिले उपकरण व फर्नीचर
By
Posted on