नैनीताल। एक माह का वेतन व एरियल की मांग को लेकर नगर पालिका नैनीताल के पर्यावरण मित्रों द्वारा मंगलवार को नगर पालिका प्रांगण में आज दो अभी दो वेतन व बिना कटौती के एरियल दो की मांग को लेकर
महासचिव सोनू सहदेव ने बताया कि बीते तीन माह से कर्मचारियों को वेतन नही मिला था जिसके बाद पालिका द्वारा जनवरी फरवरी माह का वेतन दिया जबकि दिसंबर माह का वेतन रोक दिया गया है। वही संविदा कर्मचारियों को भी वेतन नही मिल पा रहा है।तथा सेवानिवृत्त कर्मचारियों को टेंशन भी नहीं की जा रही है। जिसके चलते कर्मचारियों व पेंशन धारकों के परिजनों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उंन्होने कहा कि अगर जल्द वेतन नहीं दिया गया तो वे लोग एक बार फिर से कार्य बहिष्कार करने पर मजबूर होंगे।
अध्यक्ष धर्मेश प्रसाद ने बताया कि नगर पालिका कर्मचारियों की कोई सुध नही ले रहा है, कर्मचारियों के परिजनों रोटी का संकट भी मंडराने लगा है, बच्चो की स्कूल की फीस जमा नही कर पा रहे है, जिससे बच्चो के भविष्य पर भी खतरा मंडराने लगा है।कर्मचारियों से तीन गुना काम लिया जा रहा है, और वेतन नही दिया जा रहा है।
वेतन व पेंशन की मांग को लेकर पर्यावरण मित्रों ने किया ईओ का घेराव
By
Posted on